November, december marriage anniversary greetings
*नवम्बर* और *दिसम्बर* वो महीने हैं
जिसमें आप किसी भी व्हाट्सएप्प ग्रुप में
*"Happy Marriage Anniversary"*
लिख दोगे तो कोई ना कोई
*Thank You* जरूर बोलेगा
😃😃😃😃😂
आने वाले साल दुखमय
इन दिनों में ...पनी फेसबुक में मेरे गुरुजनो,मित्रो और रिश्तेदारो के एक कॉमन पोस्ट देख रहा हूँ और वो ये पोस्ट कर रहे है जैसे कि-
आज मेरी शादी के सुखमय 5 साल पूरे हो गए
आज मेरी शादी के सुखमय 25 साल पुरे हो गए
आज मेरी शादी के सुखमय 50 साल पूरे हो गए ..... इत्यादि
मुझे इतना तो नहीं पता के वो साल सुखमय थे या नहीं लेकिन इतना पता है के पोस्ट में सुखमय नहीं लिखेंगे तो उनके आगे आने वाले साल दुखमय जरूर हो जायेंगे पत्नियों की कृपा से